![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. अवैध धर्मांतरण के आरोप में ग्लोबल पीस सेंटर और जमीयत-ए-वलीउल्लाह के अध्यक्ष मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है. यूपी एटीएस ने मेरठ से कलीम को गिरफ्तार कर लिया है. कलीम को उमर गौतम का करीबी बताया जा रहा है. AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने गिरफ्तारी का विरोध जताया है. अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. चुनाव जीतने के लिए BJP कितना गिरेगी.’
एडीजी LO प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि धर्मांतरण मामले में अबतक 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साक्ष्य संकलन के लिए ATS 6 टीमें लगाई गई है. मौलाना कलीम एक ट्रस्ट भी बना रखा है. ट्रस्ट की आड़ में धर्म परिवर्तन कराता था. ट्रस्ट में विदेशों से फंडिंग की जाती है. मौलाना 15 वर्षों से धर्म परिवर्तन करा रहा था. ट्रस्ट में 1.5 करोड़ रुपए बहरीन देश से आया है. 3 करोड़ की कुल फंडिंग के साक्ष्य प्राप्त हुए है.
वहीं AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अब मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीकी साहब को गिरफ्तार किया गया है. मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. इन मुद्दों पर सेक्यूलर पार्टियों की खामोशी भाजपा को और मजबूती दे रही है. #UP चुनाव जीतने के लिए #BJP आखिर और कितना गिरेगी?
उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अब मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीकी साहब को गिरफ्तार किया गया है, मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। इन मुद्दों पर सेक्यूलर पार्टियों की खामोशी भाजपा को और मज़बूती दे रही है।#UP चुनाव जीतने के लिए #BJP आखिर और कितना गिरेगी? pic.twitter.com/MtHt6PnygZ
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 22, 2021