शामली. एक स्पा की तीन महिला कर्मचारियों ने सेक्स रैकेट में शामिल होने के आरोप से व्यथित होकर शामली के एक पुलिस थाने के बाहर जहर खा लिया. सभी महिलाएं अपमान सहन नहीं कर सकी और उन्होंने जहर का सेवन किया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस ने कहा कि यह घटना चार जनवरी को छह महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ दर्ज मामले से जुड़ी है. इन सभी पर ‘स्पा चलाने की आड़ में अनैतिक गतिविधियों’ में शामिल होने का आरोप था. महिलाओं ने एसपी शामली सुकीर्ति माधव को संबोधित एक सुसाइड नोट में कहा कि हमारे खिलाफ सभी आरोप झूठे थे. हमें थाने में अपमानित किया गया. हमारी शादी भी टूट गई है. रिश्तेदारों में से एक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने स्पा सेंटर में काम करने वालों से रिश्वत की मांग की थी. उन्होंने पैसे न देने पर उन्हें 24 घंटे से अधिक समय तक अवैध रूप से हिरासत में रखा.

इसे भी पढ़ें – स्पा में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

आरोपों को खारिज करते हुए एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने कहा कि पुलिस को अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी और इसलिए हमने स्पा में छापा मारा. छह महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. जांच शामली एएसपी को सौंप दी गई है. इस बीच शामली सीएचसी के डॉ. उपकार मलिक ने कहा कि तीनों महिलाओं ने शायद मच्छर भगाने वाले पदार्थ का सेवन किया था. वे ठीक हो रही हैं.