अंबेडकरनगर. जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां योगी सरकार के सिस्टम की कोताही की कीमत शहीद की बीवी को चुकाना पड़ रहा है. शहीद की बीवी पिछले 16 साल से अपने अधिकार को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है. इतना ही नहीं महिला ने सीएम योगी से तीन बार फरियाद कर चुकी हूं. डीएम और एसडीएम के यहां भी कई बार जा चुकी हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
बता दें कि पूरा मामला टांडा तहसील के चंदौली गांव का है. चंदौली गांव के रक्षा राम पाठक सीआरपीएफ में सेवा देते हुए 2005 में शहीद हो गए थे. जिसके बाद प्रशासन ने जमीन देने की घोषणा दी थी. साल 2008 में शहीद की बीवी सुंदरी देवी को प्रशासन ने 27 बिस्वा जमीन पट्टे पर दी और पट्टे की जमीन सीता सुंदरी के नाम खतौनी में दर्ज भी हो गई. लेकिन कुछ दिनों पर जमीन पर वन विभाग ने कब्जा कर लिया और पेड़ लगा दिए.
इसे भी पढ़ें- एनकाउंटर करेगी पुलिस ? सुल्तानपुर डकैती के आरोपी को सता रहा मौत का खौफ, मास्टरमाइंड ने डर के मारे कही ये बात…
मामले को लेकर शहीद की पत्नी सुंदरी देवी का कहना है कि जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर 2008 से भटक रही है. सीएम योगी से बार फरियाद कर चुकी हैं. इतना ही नहीं डीएम और एसडीएम के पास कई बार गईं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई. शहीद की पत्नी सुंदरी देवी ने ये भी बताया कि सीएम योगी ने सुंदरी देवी को मंच से सम्मानित किया था
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक