अंबेडकरनगर. NIA ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम ने घंटों युवक से पूछताछ की. आरोपी के खिलाफ हैदराबाद में आतंकवाद निरोधक अधिनियम और कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

इसे भी पढ़ें- सावधान! बदलने वाला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी…

बता दें कि हैदराबाद में एनआईए ने 2023 में अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दरवेश पुर निवासी लालचंद के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया था. जिसके बाद से एनआईए की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी. ऐसे में एनआईए को टिप मिली कि वह अपने घर पर मौजूद है. जानकारी मिलते ही एनआईए की टीम ने छापा मारकर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान बैंक खातों की डिटेल भी खंगाली गई. जिसमें विदेशी फंडिंग हुई है.

जानकारी के मुताबिक, लालचंद के खिलाफ एनआईए ने 2023 में मुकदमा संख्या RC 02/2023 के तहत हैदराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था. लालचंद के खिलाफ 120बी, 121ए आफ आईपीसी 1860, UA(PA) एक्ट 1967, ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत मुकदमा दर्ज है. इसी मुकदमें में एनआईए को लालचंद की तलाश थी.