आजमगढ़. बीते दिन किशोरी की पानी टंकी में लाश मिली थी. परिजनों ने किशोरी के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. इन सबके बीच प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक ने पैंट पर सुसाइड नोट लिखा है और खुद को बेकसूर बताते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार प्रेमिका के परिजनों और राजेसुल्तानपुर दरोगा को बताया है.

इसे भी पढ़ें- काल निगल गया मासूम जिंदगीः एक दिन पहले 2 साल के बच्चे का मनाया जन्मदिन, जानिए फिर ऐसा क्या हुआ कि दूसरे दिन चली गई जान…

बता दें कि पूरा मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआई कला गांव का है. बीते 2 दिसंबर को 15 वर्षीय युवती घर से अचानक लापता हो गई थी. जिसकी 20 दिसंबर को लाश मिली थी. लाश मिलने के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर प्रेमी सौरभ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. हत्या के आरोप के बाद युवक ने एक पेड़ में फंदा लगाकर जान दे दी. हालांकि, युवक ने पैंट पर सुसाइड नोट लिखकर खुद को निर्दोष बताया.

इसे भी पढ़ें- UP वालों ठंड से थोड़ा संभलकर! प्रदेश में पड़ रही हड्डियों को गला देने वाली ठंड, कई जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

सुसाइड नोट में सौरभ ने लिखा, मैं बेकसूर हूं, मैंने स्नेहा को नहीं मारा. प्लीज उसकी मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाइए. मेरे मरने का कारण स्नेहा के घर वाले और राजेसुल्तानपुर का दरोगा ठाकुर है. घटना के बाद पुलिस मामले को सभी एंगल से जांच कर रही है. हालांकि, मृतक सौरभ की मां और बहन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि दरोगा ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की है.