अंबेडकरनगर. जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत का मामला पर आबकारी आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी निरीक्षक समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया है. प्रधान आबकारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह, सिपाही दीप नारायण वर्मा, आबकारी सिपाही सर्वेश कुमार व प्रदीप कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी ने कार्रवाई के लिए आबकारी आयुक्त को पत्र लिखा था. इस शिकायत पर आबकारी आयुक्त ने निलंबन की कार्रवाई की है. जलालपुर तहसील क्षेत्र में शराब से हुई मौतों के मामले में प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है. इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने जैतपुर थाना के थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी के अलावा चार अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था.
इसे भी पढ़ें – जहरीली शराब पिने से पांच लोगों की मौत, 24 से ज्यादा बीमार, पुलिस प्रशासन में हडकंप
जैतपुर थाना क्षेत्र में स्थित शिवपाल व सिहोरा ग्राम पंचायत के मखदुमपुर के लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अभी तक पांच मौतों की ही पुष्टि की गई है. जबकि क्षेत्रीय विधायक सुभाष राय ने शराब पीने से 16 लोगों की मौत की का दावा किया है.