लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. इससे यूपी में 4700 एंबुलेंस का संचालन ठप हो गया है. आंदोलनकारी एएलएस कर्मियों के समायोजन की मांग कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में 102 और 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े हजारों कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं. 108 और 102 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है. एंबुलेंस सेवा ठप होने से मरीज को लाने ले जाने में बहुत ही दिक्कत हो रही है. आंदोलनकारियों की मंगलवार को आगे की रणनीति बनेगी. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जीवन दायिनी एंबुलेंस सेवा (एएलसी) के पहिए थमे हुए हैं.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से एंबुलेंस चला रहा है, लेकिन उनकी संख्या काफी कम है. उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस सेवा निजी हाथों में है. 102 और 108 का संचालन GVK MRI द्वारा किया जा रहा था, सरकार ने पिछले दिनों अब इसका काम जिगित्सा हेल्थ केयर लिमि. (ZHL) को दिया है. कर्माचरियों का आरोप है कि नई कंपनी ने उनके सभी 1200 कर्मचारियों को निकाल दिया है और नए सिरे से भर्ती शुरु कर दी है.