आदित्य मिश्र, अमेठी. जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकड़गांव में देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 महिला समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को तत्काल 200 बेड के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- ‘जंग’ छिड़ने वाली है! आपात स्थिति से निपटने की हो रही तैयारी, मॉकड्रिल से पहले राजधानी में किया गया ये परीक्षण

घटना रात करीब 12 बजे की है, जब कमरौली थाना क्षेत्र से एक बारात पाकड़गांव आई थी. बारात में शामिल लोग सड़क पर नाच-गा रहे थे, तभी रायबरेली की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो, बारातियों को बचाने के प्रयास में सामने से आ रही एक अन्य बोलेरो से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास खड़े कई लोग भी उसकी चपेट में आ गए.

इसे भी पढ़ें- योगी कैबिनेट बैठक : 11 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, ट्रांसफर पॉलिसी कैबिनेट में पास, हर जिले में बनेगी स्मार्ट पार्किंग

हादसे में भवानी प्रसाद गुप्ता (पुत्र राम बहादुर, निवासी सिन्दूरवा, थाना कमरौली) और राम सजीवन (पुत्र शिव प्रसाद) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल होने वालों में राजू गुप्ता (12 वर्ष), अरमान (पुत्र समीम, 32 वर्ष), जगजीवन (पुत्र शिव प्रसाद, 28 वर्ष), शान (पुत्र लाल मोहम्मद), कन्हैया लाल (पुत्र जगदेव, 40 वर्ष), तथा बोलेरो संख्या UP36 3913 में सवार सपना (पुत्री राजभवन), गंगाराम (पुत्र हरभजन), राजभवन (पुत्र हरभजन), तेजभान (पुत्र शिवशंकर) और गोविंद (पुत्र राजभवन, निवासी बलभद्रपुर, जामो) शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- मिनटों में 6 जिंदगी तबाह : कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग

घटना की सूचना मिलते ही मोहनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, 10 लोग घायल हैं. जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें