अमेठी. एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. शादी की खुशियों के बीच 2 युवकों की मौत हो गई. मौत की वजह तंदूर रोटी बनी. इस घटना के बाद बारातियों और घरातियों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘ये नया भारत है… ये घर में घुसेगा भी, और मारेगा भी!’, BJP कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लिखी गई है ये बात…

बता दें कि एक शादी समारोह में तंदूरी रोटी को लेकर 2 युवका का बीच विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ा कि हिंसक रूप ले लिया. जिसके बाद दोनों युवकों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद शादी वाले घर में लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- नींद ने सुला दी मौत की नींदः डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी ओर पहुंची कार, ट्रक ने मारी ठोकर, 5 की गई जान

दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. उसके बाद थाने पहुंचकर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने पिटाई करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें