आदित्य मिश्र, अमेठी. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां छप्पर में आग लगने से 7 महीने के बच्चे की जलकर मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस आग लगने के पीछे की वजह पता लगाने में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ऐसी भी क्या नाराजगी थी! शादी के कुछ दिन पहले युवती ने फांसी लगाकर दी जान, मौत की वजह खंगालने में जुटी खाकी
बता दें कि पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मैदपुर गांव का है. जहां रहने वाले राम केवल अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खेत पर काम करने गए थे. राम केवल अपने बच्चे को खेत में ही बने झप्पर में सुलाकर काम करने चले गया. कुछ देर जब छप्पर से धुंआ निकलते देखा तो राम केवल मौके पर पहुंचे और बच्चे को आग से निकाला लेकिन तब तक बच्चा काफी जल गया था.
इसे भी पढ़ें- ‘न तो स्वर्ग होता और न ही नर्क’, सांसद अफजाल अंसारी के बयान पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
परिजन बच्चे को किसी तरह आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. झप्पर में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें