अमेठी. बेगमपूरा एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर यात्रियों के बीच हुए विवाद में 3 भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया. हमले में 1 युवक की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- महबूब, मोहब्बत और खूनी दास्तांः गर्लफ्रेंड से बॉयफ्रेंड ने की ये डिमांड, नहीं मानी तो ‘Jaan’ की ले ली जान, फिर…
बता दें कि पूरी घटना जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन की है. जहां कुछ यात्रियों के बीच सीट में बैठने को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद युवकों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान तीन भाइयों पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने चाकुओं से हमला किया. हमले में 1 युवक की मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे और दोनों घायल भाइयों को जगदीशपुर ट्रामा सेंटर और ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया.
वहीं मामले की जानकारी देते हुए घायल तौसीफ ने बताया कि हमारा भाई अम्बाला से घर आ रहा था. इस दौरान रास्ते में ट्रेन पर आधा दर्जन लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया. मेरे भाई घायल हो गए थे. मेरे पास फोन किया तो बताया कि ट्रेन में मेरा विवाद हो गया है. हम लोग निहालगढ़ स्टेशन पर पहुंचे तो ट्रेन पर सवार आधा दर्जन लोगों ने हम पर भी हमला कर दिया. इस दौरान हमें भी काफी चोटें आई हैं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें