आदित्य मिश्र, अमेठी. जिले में दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात सामने आई. खेत में जहरीली दवा डालने के विवाद में देवर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर भाभी और भतीजे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी देवर रामराज अपने परिजनों समेत मौके से फरार हो गया है. सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘तानाशाह’ सरकार! खाद के लाइन में खड़े किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, भाजपा सरकार और उसके सिस्टम का ये कैसा सलूक?

बता दें कि पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली पूरे भवन गांव का है. जहां गांव के रहने वाले रामराज उर्फ राजू पासी पुत्र स्वामीनाथ के खेत में 3 दिन पहले अज्ञात लोगों द्वारा कीटनाशक डाल दिया गया था. रामराज को आशंका थी कीटनाशक उसके भतीजे 20 वर्षीय आकाश पुत्र उदय राज ने डाला था. आकाश अपनी मां रामा के साथ खेत में काम कर रहा था. तभी रामराज और उसके परिजन कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और मां बेटे पर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी रामराज 36 वर्ष, पत्नी राम लली, बेटी निक्का 16 वर्ष, मधु 14 वर्ष और बेटा चंदबाबू 10 वर्ष मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में चरम पर अत्याचार! CM योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा रिटायर्ड फौजी, बीजेपी MLA नंद किशोर गुर्जर पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और दोनो शवों को लेकर मुसाफिरखाना सीएचसी भिजवाया. मृतका के भाई जगराम ने कहा कि रामराज ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मेरी बहन और मेरे भांजे को मौत के घाट उतार दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘अब भी 17986 का हिसाब बाकी है’… भाजपा और चुनाव आयोग पर अखिलेश यादव का हमला, 18000 एफिडेविट को लेकर जो कहा…

वहीं पूरे मामले पर मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं मौके पर पहुंची एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि देवर द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें