आदित्य मिश्र, अमेठी. जिले से गोलीकांड की बड़ी वारदात सामने आई है. घर से दूध लाने पास के ही दुकान में गए युवक को गांव के ही रहने वाले बाइक सवार दबंगों ने गोली मार दी. गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी. घटना को अंजाम देकर दोनों दबंग मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण युवक को लेकर अमेठी सीएचसी पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- काल बने कुत्तेः 3 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, नोचते हुए कुछ दूर घसीटा, फिर जो हुआ…
बता दें कि पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जंगल रामनगर गांव के मुरई का पुरवा का है. जहां 2 दबंगों ने चंद्रशेखर पासी पर उस वक्त हमला किया, जब वह घर के पास एक दुकान से दूध लाने गया था. इसी दौरान गांव के रहने वाले छन्ना पासी और रविंद्र पासी बाइक से मौके पर पहुंचे और चंद्रशेखर को गोली मार दी.
इसे भी पढ़ें- ‘का भइया आप हेलमेट नहीं लगाए हैं, पट्रोल नहीं देंगे हम आपको,’ ये बात सुनने से पहले जान लें नए नियम, नहीं तो…
वहीं घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. दबंगों द्वारा चलाई गई गोली चंद्रशेखर के दाहिने हाथ में लगी है. गोली की आवाज सुनते बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अमेठी सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश में दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, जांच के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल पाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें