आदित्य मिश्र, अमेठी. प्रयागराज से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस को एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. यह घटना जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मंगौली चौराहे के पास घटी. हालांकि, बस ड्राइवर की सतर्कता और होशियारी से एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना में 2 लोगों की चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘आंटी घर ले जाती हैं और…’, 40 की महिला 9 साल के बच्चे से मिटाती थी हवस की प्यास, जानिए ‘डर्टी गेम’ की पूरी कहानी…
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन तेज गति में था और अनियंत्रित होकर बस से जा भिड़ा. हादसे में पिकअप ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजवाया गया. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘इस्लाम से सनातन में आएं, हर महीने 3 हजार…’, वसीम रिजवी ने मुस्लिम धर्म को लेकर दिया बयान, कह डाली ये बात…
जगदीशपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सामान्य रूप से घायल पिकअप के चालक और परिचालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. बस को गन्तव्य की ओर रवाना किया गया है. यातायात सुचारू रुप से चल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें