आदित्य मिश्र, अमेठी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार एक तेल टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में 7 महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. ड्राइवर और एक महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh stampede : साजिश के तहत भगदड़ करवाने की आशंका! घटना के बाद से कई मोबाइल बंद, AI कैमरों में दिखे संदिग्ध
बता दें कि हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 67.5 पर हुई. बताया जा रहा है कि ईको कार लखनऊ से कुशीनगर जा रही थी और उसमें सवार सभी लोग एक आर्केस्ट्रा पार्टी में काम करते हैं. हादसे के समय कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही भारत पेट्रोलियम के तेल टैंकर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर ममता कुलकर्णी ने दिया बड़ा बयान, बोली- जितनी उनकी उम्र, उससे ज्यादा मेरी तपस्या, अपने गुरु से पूछे मैं कौन हूं ?
घटना की सूचना मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पीआरवी वाहन से स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया. जहां से ड्राइवर इरशाद अली (निवासी राजाजीपुरम, लखनऊ) और एक महिला यात्री को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : अमृत स्नान को लेकर अवधेशानंद गिरि महाराज और महंत रविंद्र पुरी ने दिया बड़ा बयान, कहा- योगी ने बसंत पंचमी पर..
घायलों में 30 वर्षीय हर्षिता (गोमती नगर, लखनऊ), 34 वर्षीय गुड़िया (गोमती नगर, लखनऊ), 30 वर्षीय पूजा (गोमती नगर, लखनऊ), खुशी रॉय (चंदौली), 24 वर्षीय शिखा कुमारी (अमौसी, लखनऊ), 20 वर्षीय स्नेहा (अमौसी, लखनऊ) और 23 वर्षीय सौम्या (गोमती नगर, लखनऊ) शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें