आदित्य मिश्र, अमेठी. लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर अनियंत्रित होकर एक कार पलट गई. हादसे में कार सवार 5 श्रद्धालु घायल हो गए. हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. घायलों को सीएचसी मुसाफिरखाना भेजा.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा नाले साफ नहीं, बजट साफ कर देती है,’ महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, जानिए क्या कहा?

बता दें कि घटना हादसा भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के कंजास के पास घटी. सभी श्रद्धालु झारखंड के धनबाद से प्रयागराज संगम गए थे. पूरे महावीरन के पास चालक को झपकी आने से कार डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई. इसमें धनबाद सिटी निवासी चालक डिस्को कुमार महतो के साथ रविकांत अग्रवाल (42), पत्नी नेहा अग्रवाल (40), पुत्र अक्षत (14), बेटी वंशिका (13) के साथ घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- जरा संभलकर… आगे अजगर घूम रहा है! 30 फीट लंबे सांप को खोजने शहर में लगाए गए पोस्टर, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

जानकारी के अनुसार, ये लोग संगम स्नान करने के बाद अयोध्या जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. इसी समय रास्ते से गुजर रहे पुलिस उपाधीक्षक मुसाफिरखाना अतुल सिंह ने घायलों को खुद के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना भिजवाया.