सूर्यभान द्विवेदी, अमेठी. उत्तर प्रदेश पुलिस योगी सरकार की साख पर गजब बट्टा लगा रही है. इसकी बानगी अमेठी जिले में देखने को मिली, जहां एक सिपाही ने किराना दुकानदार के खाते में जबरन घूस की रकम ट्रांसफर करा लिया. अब दुकानदार की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. आरोपी सिपाही गौरीगंज थाने में तैनात था, जो जबरन दुकानदार के खाते में घूस की रकम को मंगवाता था और मना करने पर दुकानदार से अक्सर अभद्रता करता था.
दरअसल, यह पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है. जहां कोतवाली के ठीक सामने कृष्णा किराना बाजार नाम से एक दुकान है जिसका संचालन हिमांशु जायसवाल करते हैं. हिमांशु ने एसपी को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गौरीगंज थाने में तैनात हल्का सिपाही श्याम नारायण सिंह आए दिन किसी न किसी से घूस का पैसा उसके खाते में लेने के लिए कहते थे. और जब उन्हें बताया गया कि यह अकाउंट जीएसटी से जुड़ा है, तो सिपाही ने मां-बहन की गाली दी और दुकान न खोलने की धमकी दी.
जबरन दुकानदार के खाते में सिपाही मंगाता था घूस का पैसा
फरियादी के मुताबिक, सिपाही लगातार आए दिन उसे प्रताड़ित करता था और बाइक से आने-जाने पर भी उसे जबरन बीच रास्ते अभद्रता करता था. कुछ दिन पहले सिपाही ने दबाव बनाते हुए जबरन उसके खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति 10 हजार रुपए मंगवा लिए. पैसे आने के बाद दुकानदार हिमांशु जायसवाल सिपाही ने पैसे ले लिए. व्यवसायी ने एक दिन पहले पूरे मामले की शिकायत एसपी अनूप सिंह से की.
SP ने किया लाइन अटैच
शिकायत मिलते ही एसपी ने मामले की जांच करवाई तो मामला सही पाया गया. इसके बाद एसपी ने आरोपी सिपाही श्याम नारायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. वही 24 घंटे के भीतर एसपी द्वारा की गई कार्रवाई से अन्य पुलिस कर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष के इस पोस्ट से बीजेपी को लगी मिर्ची! Akhilesh Yadav ने की मीडियाकर्मियों की तारीफ तो भाजपा ने कह दी ये बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक