अमेठी. एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. 2 चचेरे भाई अपनी बहन के घर जान के लिए अपने घर से बाइक से निकले थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि रास्ते में उनका मौत इंतजार कर रही है. हुआ भी कुछ ऐसा ही. तेज रफ्तार डंंपर ने बाइक को ठोकर मार दी और दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- ये बीवी कम, बला ज्यादा: पत्नी ने दबाया मुंह, प्रेमी ने गोदा चाकू, मोहब्बत में 4 बार मौत की स्क्रिप्ट लिखने के बाद भी ऐसे बच निकला पति…

बता दें कि घटना रायबरेली-अयोध्या हाइवे पर मंगौली के पास उस वक्त घटी, जब कमरौली के मंगरौरा गांव निवासी साहिल (22) और फैजान (15) चचेरे भाई बाइक से अपनी बहन के घर मुहर्रम के लिए खिचड़ा देने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आकर तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही जान चली गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- ‘बुलाने पर होटल नहीं आएगी तो…’,नहाते हुए युवती का बनाया अश्लील VIDEO, फिर युवक ने ब्लैकमेल कर…

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.