
आदित्य मिश्र, अमेठी. जिले में हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 200 रुपए किराया देने को लेकर एक ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘लोग हम पर हंसते थे, खूब दुत्कारा हमें,’ आखिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा ऐसा, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी…
बता दें कि पूरा मामला थाना गौरीगंज का है. मुसाफिरखाना तिराहे से गोपालापुर जाने के लिए दो नाबालिग कमलेश यादव के ई-रिक्शे में बैठे. उन्होंने 200 रुपए में किराया तय किया. गोपालापुर पहुंचने पर जब चालक ने किराया मांगा तो उनके पास सिर्फ 100 रुपए थे. कम पैसों को लेकर विवाद हो गया. चालक ने गुस्से में गाली-गलौज की. इस पर दोनों नाबालिगों ने चालक को धक्का दे दिया. धक्का लगने से चालक गिर गया और बेहोश हो गया. कुछ लोगों ने उन्हें झगड़ते देख लिया था. डर के मारे दोनों ने शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया, ताकि आत्महत्या का मामला लगे.
इसे भी पढ़ें- बड़ा भयानक है ये मंजर… गर्ल्स हॉस्टल में अचानक धधक उठी आग, जान बचाने बालकनी से कूदी छात्राएं, देखें VIDEO
टिकरिया फैक्ट्री के पास रेलवे ट्रैक पर शव मिला. शुरू में इसे आत्महत्या माना गया. बाद में परिजनों ने शव की पहचान कमलेश यादव के रूप में की. वह वार्ड नंबर 24, कटरा लालगंज, थाना गौरीगंज का रहने वाला था. परिजनों ने 27 मार्च को थाना गौरीगंज में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जांच शुरू हुई. सर्विलांस और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने गोपालापुर मोड़ से दोनों नाबालिगों को पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर टिकरिया के पास झाड़ियों से ई-रिक्शा, मृतक का मोबाइल फोन और घड़ी बरामद कर ली.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें