अमेठी. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार 2 लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- हवस की भूख में भाई की बलिः किशोरी अपने आशिक के साथ बना रही थी संबंध, तभी आ धमका छोटा भाई, फिर बहन ने जो किया…

बता दें कि घटना अयोध्या-रायबरेली हाइवे पर रानीगंज के पास घटी है. जहां 2 व्यक्ति बाइक पर सवार होकर कही जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद बस चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी और मौत का खेलः महिला ने बेटी के साथ मिलकर हसबेंड को सुलाई मौत की नींद, खूनी वारदात जानकर दहल उठेगा दिल

वहीं हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.