अमेठी. यूपी सरकार में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का विवादित बयान सामने आया है. अब ये बयान सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. योगी के मंत्री ने रामकथा के मंच से कहा, ‘हिंदुस्तान में रहना है तो राधे राधे कहना है’. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. मंत्री के इस बयान से सियासी पारा गरमाता नजर आ रहा है.
बता दें कि राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रामकथा में मंच पर लोगों को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मच से विवादित बयान देते हुए संदेश दिया कि ‘हिंदुस्तान में रहना है तो राधे राधे कहना है’. जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने रिकार्ड कर लिया.
इसे भी पढ़ें- मंदिर और मस्जिद की लड़ाईः शम्सी शाही मस्जिद को लेकर बहस, कोर्ट ने दी अगली डेट, जानिए कब होगी सुनवाई…
मयंकेश्वर शरण सिंह ने जब ये बयान दिया, उस वक्त मंच पर उनके बेटे भी मौजूद थे. हालांकि, ये पहली दफा नहीं है, जब मंत्री मयंकेश्वर शरण ने विवादित बयान दिया है. इससे पहले भी 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ इसी तरीके का बयान दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें