आदित्य मिश्र, अमेठी. यूपी में स्वास्थ्य विभाग अपने कारनामों को लेकर आए दिए सुर्खियों में रहता है. अमेठी में स्वास्थ्य अमले की लापरवाही के चलते एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई जिम्मेदार नहीं था. ऐसे में बुजुर्ग महिला को निजी अस्पताल ले जाया रहा है, लेकिन उसने रास्ते में ही तोड़ दिया.
बता दें कि संग्रामपुर के जरौटा निवासी पत्रकार मधुसूदन मिश्रा की बुजुर्ग मां की अचानक सांस फूलने लगी, जिसके बाद उन्हें अमेठी सीएचसी ले जाया गया. जहां पर न तो कोई डॉक्टर था और न कोई फार्मासिस्ट था. सीएचसी अधीक्षक को सूचना दी गई. आधे घंटे बाद डॉक्टर देवेश आए और इलाज करने के बजाय तुरंत अस्पताल परिसर में स्थित अपने आवास पर चले गए.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी राज’ में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल! गरीबों के लिए नहीं कोई सुविधा, एंबुलेंस न मिलने पर शव को ट्राई साइकिल पर ले गए परिजन
इसे भी पढ़ें- UP में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त: सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, अस्पतालों में मनमानी वसूली का लगाया आरोप
कुछ देर बाद वो आए और बिना किसी जांच परीक्षण के उन्होंने मरीज को रेफर कर दिया. इधर, मां की बिगड़ती तबियत को देखते हुए मधुसूदन तत्काल निजी वाहन से मुंशीगंज के इस प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मधुसूदन का कहना है कि अगर सीएचसी में डॉक्टर मौजूद होते और समय से इलाज हो जाता तो मां जिंदा होतीं.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल : पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर लगा ताला, क्षेत्र के मरीज हो रहे परेशान
अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करेंगे? या फिर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे और ऐसी ही लापरवाही लोगों की जान लेती रहेगी? आखिर जिम्मेदार किस काम का वेतन लेते हैं? इस पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आगे चलकर किसी और जान गंवानी न पड़े.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक