आदित्य मिश्र, अमेठी. जिले में आपसी कहासुनी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. दबंगों के हमले में एक ही परिवार की 2 महिलाओं समेत 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- आदमखोर का आतंकः रात के अंधेरे में बाघ ने किसान का किया शिकार, क्षत-विक्षत शव देख ग्रामीणों के बीच मचा कोहराम

बता दें कि पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के कमालपुर हरगांव गांव का है. जहां गांव के रहने वाले भगवानदीन पुत्र भीखा से गांव के रहने वाले धर्मराज के बीच कहासुनी हो गई है. जिसके बाद धर्मराज ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भगवानदीन के परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. दबंगों के हमले में भगवानदीन और उसकी बेटी कर सिर फट गया, जबकि पत्नी और बेटे को भी गंभीर चोटें आई.

इसे भी पढ़ें- जरा भी तरस नहीं आया मासूम पर… चाचा-चाची ने 5 साल की भतीजी को घोंटा गला, फिर छत से फेंका नीचे, हैरान कर देगी हत्या की वजह

वहीं घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज जारी है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरे मामले को लेकर जामो एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.