अमेठी. जिले में दिनदहाड़े महिला के साथ बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान लुटेरे महिला के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें महिला के साथ दो बदमाश जाते दिख रहे हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित स्टेट बैंक के पास का है. जहां दोपहर करीब तीन बजे जद्दूपुर धरइमाफी गांव की रहने वाली नीतू स्टेट बैंक जा रही थी. नीतू ददन सदन तिराहे से बैंक की तरफ मुड़ी ही थी कि दो बदमाश पहुंचे और नीतू को बातों में उलझाकर उसके गले से सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली और नगद छीनकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- ‘लगता है यमराज छुट्टी पर थे’… 70 फीट ऊंचे पुल से युवती ने गंगा नदी में लगाई छलांग, फिर जो हुआ…, देखें VIDEO
वहीं घटना के बाद महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. शिकायत मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने में जुट गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें