आदित्य मिश्र, अमेठी. जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. घटना से पहले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान मारपीट हुई थी. जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- टूटे पैर, फूटी आखें और प्राइवेट पार्ट में… दरिंदों ने रेप कर युवती को नाले में फेंका, पूरी घटना जानकर दहल उठेगा दिल

बता दें कि पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा महाराज गांव का है.जहां बीते शुक्रवार को पिंडारा महाराज निवासी शिवमंगल और उसकी पत्नी आराधना के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद शिवमंगल ने उसकी पिटाई की थी. इसकी सूचना आराधना ने पुलिस को दी, लेकिन कोतवाली पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. उसी शाम लगभग सात बजे शिवमंगल अपनी पत्नी आराधना को लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के गले पर फंदे के निशान थे.

इसे भी पढ़ें- ‘उन्हें भी धक्का देकर हम मोक्ष दिलाने को तैयार हैं,’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री के महाकुंभ भगदड़ वाले बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

सीएचसी के चिकित्सक डॉ. केके वर्मा के अनुसार, आराधना की मौत अस्पताल में लाये जाने से पहले ही हो चुकी थी. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘खूनी हाइवे’ पर बिछी 20 लाशेंः आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर भीषण हादसा, मंजर देख थर्रा उठा इलाका

एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि मृतका के पति शिवमंगल के साथ ही पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता को घटना की सूचना देकर बुलवाया गया था, लेकिन उन्होंने तहरीर देने से इंकार कर दिया. पति-पत्नी के बीच मारपीट के बावत एसएचओ का कहना था कि आराधना ने पुलिस को सूचित किया था. जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था, लेकिन उस समय शिवमंगल घर पर नहीं मिला था.