अमेठी. एक महिला की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेजा है. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- यूपी चुनाव से पहले अखिलेश का बड़ा ऐलान, कहा- सपा सरकार आई तो हर साल गरीब महिलाओं को देंगे 40 हजार
बता दें कि पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के चक दोहरी गांव का है. जहां रहने वाले मोहम्मद रियाज की शादी 4 साल पहले गुलशन नाम की महिला से हुई थी. अब महिला की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है. लाश मिलने के बाद महिला के सुसराल वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही गुलशन के मायके वाले भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- हम हर एक ‘पीडीए प्रहरी’ को… SIR के बीच अखिलेश यादव का नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया खास मैसेज, जानिए ऐसा क्या कहा?
महिला के पिता ने दावा किया कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति और ससुराल वाले गुलशन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. गुलशन ने फोन कर कई बार जानकारी भी दी थी. पिता का आरोप है कि हत्या कर उसकी लाश को फंदे से लटकाया गया है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



