आदित्य मिश्र, अमेठी. जिले में खौफनाक घटी है. जहां 28 वर्षीय एक युवक ने रेल की पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक से हटवाकर यातायात चालू करवा दिया है. युवक के आत्महत्या का कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़ें- खून से सनी सड़कः 2 अलग-अलग हादसे में 2 लोगों की बिछ गई लाश, जानिए कब, कैसे, किसकी गई जान…

बता दें कि पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ रेल मार्ग स्थित सहजीपुर रेलवे स्टेशन का है. लोहियानगर का रहने वाला 28 वर्षीय विनोद कुमार पटवा पुत्र रामदास पटवा रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन आते देख पटरी पर लेट गया. जिसके बाद ट्रेन उसके ऊपर से निकल गई. घटना में मृतक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया.

इसे भी पढ़ें- ऑटो में अंतिम सफरः खड़े ट्रक से जा भिड़ा यात्रियों से भरा Auto, 4 की चली गई जान, 3 लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग

स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मामला रेलवे स्टेशन का होने कारण पुलिस ने जीआरपी को भी सूचना दी. पुलिस की दोनों टीमें रेलवे स्टेशन पहुंची है और शव को ट्रैक से हटवाकर यातायात को चालू करवा दिया गया है. फिलहाल जीआरपी और स्थानीय पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर विवाद खड़ा हो गया है. संग्रामपुर पुलिस का कहना है कि मामला रेलवे स्टेशन कहा इसलिए जीआरपी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजेगा, जबकि जीआरपी का कहना है कि घटनास्थल जीआरपी के इलाके से बाहर है, इसलिए सिविल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी.