लखनऊ. कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच खुले में कई ट्रक यूज की हुई पीपीई किट थाना ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी के पीछे कबाड़ी के यहां पड़ी नजर आ रही है. काफी संख्या में पड़ी हुई पीपी किट से इलाके में कोरोना संक्रमण हो सकता है.
इसकी जानकारी पुलिस को भी है. पुलिस का कहना है कि कबाड़ी के पास नगर निगम का कागज है. आखिर सवाल उठता है, जहां सरकार और स्वास्थ्य विभाग यूज की हुई पीपी किट को डिस्ट्रॉय करने की बात कहता है, तो वहीं दूसरी तरफ कई ट्रक पीपी किट कबाड़ी के गोदाम में नजर आ रही है. खुले में पड़ी कबाड़ के गोदाम में पीपी किट से इलाके में फैल संक्रमण सकता है. पुलिस की माने तो कबाड़ी डिस्ट्रॉय करने के लिए पीपीई किट लाया गया है, लेकिन 15 दिन से कबाड़ी के गोदाम में ये पड़ी है. कोरोना संक्रमण यह पीपी किट न्योता दे रही है.
इसे भी पढ़ें – RPF इंस्पेक्टर के आदेश पर SI ने मारी लात, खौलते दाल से झुलसी मां और बच्ची
सूत्रों की माने तो कबाड़ी ने भारी मात्रा में यूज की हुई पीपी किट खरीदी थी. इसका प्लास्टिक निकाल कर बेचने का काम कर रहा था. आखिर इतने दिनों से यूज की हुई पीपी किट इलाके में पड़ी होने के बाद भी पुलिस की नजर नहीं पड़ी. इससे महामारी का संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है.
Read more – Farmers Knock Down Barricades In Haryana at Protest Against Sedition Case
Read more – Three Time National Award Winner, Surekha Sikri, Bids Adieu at 75
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक