अमरोहा. 10वीं की एक छात्रा ने खौफनाक कदम उठाया है. छात्रा ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ’20 रुपये में टल्ली हो जाओगे’! राजधानी में शाम होते ही सजती है अवैध शराब की मंडी, शासन-प्रशासन बेसुध, कब तक चलेगा ‘जहर’ परोसने का काला कारोबार?

बता दें कि पूरा मामला गजरौला कस्बे के अवंतिका नगर का है. जहां 16 साल की महक अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. लेकिन वह स्कूल जाने की जगह भानपुर के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंची और चलती ट्रेन के आगे कूद गई. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने जीआरपी और आरपीएफ को दी. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- भगवान ऐसी मौत किसी को न दे! 2 ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, जिंदा जलकर दो ड्राइवर की मौत, VIDEO वायरल

घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि लड़की ने आत्महत्या क्यों की है, इसका कारण स्पष्ट नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. छात्रा के घरवालों से भी बात की जा रही है.