अमरोहा. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 12 पहले एक कपड़ा व्यापारी ने आत्महत्या की थी, जिसके शव को दफना दिया गया था. मौत के 12 दिन बाद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में युवक की लाश को कब्र से बाहर निकाला गया है. साथ ही 8 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. जिन पर आत्महत्या के लिए उकासने का आरोप है. ये आरोप खुद युवक ने लगाया था, जिसका सबूत पुलिस के हाथ लगा है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार ने सब बर्बाद कर दिया… शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अखिलेश यादव ने बोला हमला
बता दें कि पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के अमरोहा नगर का है. जहां रहने वाले कपड़ा व्यापारी गुफरान ने 12 दिन पहले पंखे से लटकर जान दे दी थी. जिसके बाद परिजनों ने बिना किसी शिकायत के गुफरान के शव को दफना दिया था. वहीं मौत के कुछ दिन बाद जब परिजनों ने गुफरान का फोन देखा तो उनके होश उड़ गए. गुफरान के फोन में एक वीडियो मिला, जो गुफरान ने खुद रिकार्ड किया था. वीडियो में गुफरान ने अपनी आत्महत्या की वजह कुछ लोगों को बताया, जिनका उसने नाम भी लिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा राज में ‘नारी वंदन’ के जुमले का सच! सीएम हाउस के सामने रेप पीड़िता ने की आत्मदाह की कोशिश, वीडियो में महिला ने कहा- योगी बाबा की सरकार में न्याय नहीं
परिजनों ने वीडियो देखने के बाद मामले की जानकारी एसपी अमरोहा को दी. साथ ही गुफरान का वीडियो भी दिया. जिसके बाद एसपी ने वीडियो के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इतना ही पुलिस ने जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 12 दिन बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत गुफरान के शव को मजिस्ट्रेट और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र से बाहर निकलवाया. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें