अमरोहा. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवती ने प्रेमी के घर पर पहुंचकर जमकर ड्रामा किया. युवती अपने प्रेमी से शादी कराने की बात पर अड़ गई. जिसके बाद प्रेमी के परिजनों ने युवती के घरवालों को फोन कर मामले की जानकारी दी और बुलाया. जिसके बाद युवती के घर वाले मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों के बीच समझौता की कोशिश की गई. मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या के बाद अब काशी की बारीः देव दीवाली पर जगमगा उठेगी ‘बाबा’ की नगरी, 84 घाटों पर जलाए जाएंगे लगभग 25 लाख दिए

बता दें कि पूरा मामला डिडौली का है. रामपुर के एक गांव की युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. युवती ने जानकारी दी कि 5 साल पहले उसकी एक शादी में युवक से मुलाकात हुई थी. इस दौरान दोनों के बीच नंबर शेयर हुआ था. उसके बाद बातचीत शुरू हुई और फिर दोनों छुप-छुपकर कई दफा मिले भी.

इसे भी पढ़ें- संतान की चाहत में खौफनाक खेलः बच्चे के लिए लिया झाड़फूंक का सहारा, पानी की तरह बहाए पैसे, फिर जो हुआ…

वहीं जब युवती को जानकारी हुई कि उसके प्रेमी की शादी उसके परिजन कहीं और करना चाह रहे हैं तो वह उसके घर पहुंची और हंगामा करते हुए प्रेमी से शादी कराने की जिद में अड़ गई. युवती की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए. वहीं लड़के के घर वालों ने मामले की जानकारी लड़की के घर वालों को दी और मौके पर आने कहा. दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई. हालांकि, मामले में क्या निसकर्ष निकला ये अभी साफ नहीं है.