अमरोहा. जिले से एक दिल दहला देन वाला मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी है. घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, परिजनों ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं… जनता दर्शन में CM योगी ने लोगों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
बता दें कि पूरा मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के सूबरा गांव का है. जहां विजय सिंह नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता था. विजय और उसके परिवार ने खुशी-खुशी दशहरा का त्योहार मनाया था. दहशरा मनाने के बाद परिवार के लोग सभी सोने के लिए चले गए. तीन बच्चे छत में सो गए औऱ पति-पत्नी कमरे में सोने के लिए गए. वहीं सुबह विजय के बेटा उठा नीचे गया. इस दौरान कमरे की कुंडी लगी हुई थी.
इसे भी पढ़ें- आजम खान, इरफान सोलंकी वो अभी जमानत पर आए हैं, रिहा नहीं हुए हैं… बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का विपक्ष पर निशाना, नए पार्टी अध्यक्ष को लेकर कह दी ये बात
विजय के बेटे आदेश ने कमरे की कुंडी खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से उसके माता-पिता का कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद आदेश ने मामले की जानकारी अपने चाचा को दी. जिसके बाद आदेश के चाचा मौके पर पहुंचे और कुंडी को तोड़कर देखा तो विजय और उनकी पत्नी की लाश फंदे पर लटकी थी. पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और परिजनों से विवाद या किसी से कोई रंजिश होने की जानकारी ली. जिस पर परिजनों ने इंकार कर दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान विजय (35) और पत्नी भूरी (32) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें