अमरोहा. जिले में एक महिला टीचर ने एकेजी इंटर कॉलेज की छात्रा को अजीबो-गरीब फरमान सुनाया है. टीचर ने छात्रा के माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधने का विरोध किया. साथ ही कहा कि माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर नहीं आना है. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत की है. वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने कॉलेज प्रबंधक को जांच के निर्देश दिए है.

इसे भी पढ़ें- ऐसी औलाद किसी को न मिलेः पिता ने नहीं कराई शादी, बेटे ने सुला दी मौत की नींद, जानिए कत्ल की खौफनाक कहानी…

बता दें कि पूरा मामला देहात थानाक्षेत्र के एकेजी इंटर कॉलेज का है. जहां आरती नाम की टीचर ने कक्षा 9वीं की छात्रा को माथे पर तिलक लगाने से मना किया. साथ ही हाथ में कलावा भी न बांधकर आने की बात कही. टीचर का कहना था कि पढ़ाई पर ध्यान दो, भगवान आपको परीक्षा में पास नहीं करा पाएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘गांजा भगवान का प्रसाद है तो… गैरकानूनी क्यों?’ सांसद अफजल अंसारी का विवादित बयान, सरकार से कर दी ये मांग

जिसके बाद छात्रा ने मामले की जानकारी अपने पिता को दी. मामले को लेकर पिता ने धार्मिक भावना आहत होने का आरोप लगाया है. साथ ही घटना के बाद से बेटी का मानसिक संतुलन बिगड़ने का आरोप लगाया है. छात्रा के पिता ने मामले की शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक