अमरोहा. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में निजी अस्पताल के संचालक की गुंडई देखने को मिली है. जहां संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अस्पताल में दवाई लेने आए मरीज पर चोरी का आरोप लगाकर उसे बेरहमी से पीटा. पिटाई के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- शर्म आनी चाहिए… UP के ‘सिस्टम’ को! पति को कंधे पर लादकर इलाज कराने पहुंची महिला, क्या यही आपका विकास है मंत्री ब्रजेश पाठक जी?

बता दें कि पूरा मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एक मरीज दवाई लेने के लिए एक निजी अस्पताल में पहुंचा था. जहां अस्पताल के स्टाफ ने उस पर नल की टोटी चोरी करने का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद मामले की जानकारी अस्पताल संचालक को दी गई. मौके पर पहुंचे अस्पताल संचालक ने अपने स्टाफ के साथ मरीज को डंडे और प्लास्टिक की पाइप से जमकर पीटा.

इसे भी पढ़ें- सावधान! ‘मौत’ घूम रही है… शाम होते ही डर के मारे घर में कैद हो जाते हैं ग्रामीण, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?

इतना ही नहीं पिटाई का वीडियो भी बनवाया. वीडियो में युवक रोता हुआ और रहम की भीख मागंता नजर आय़ा. लेकिन इसके बाद भी संचालक ने पिटाई जारी रखी. अब संचालक के क्रूरता का वीडियो वायरल हो रहा है. संचालक ने चोरी का आरोप लगाते हुए युवक को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.