अमरोहा. डबल इंजन सरकार में विकास की गाथा की कहानी खूब सुनाई जाती है. लेकिन ये कहानी मंनगढंत साबित हो रही है. इस कहानी की सच्चाई तो कुछ और ही है. कहानी की सच्चाई भ्रष्टाचार और केवल भ्रष्टाचार है. कांगजों में तो विकास अपना विकास देखकर खूब इठलाता है, लेकिन जब जमीनी हकीकत देखता है तो विकास भी अपना विकास देखकर मुंह छिपा लेता है. पर सरकार औऱ उसका सिस्टम अपना खूबसूरत चेहरा लेकर सामने आता और झूठे विकास का दावा करता है. इसी विकास के दावे की एक बार फिर पोल खोल खुल गई है. चकनवाला गांव में करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरते ही अचानक धंस गया, जो भाजपा सरकार के तथाकथित विकास का ही नतीजा है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा के ‘विकास पथ’ पर बुवाई…1 साल पहले खोदी सड़क, दलदल बनी तो ग्रामीणों ने बो दी धान, जिम्मेदार बताएं फसल उगी तो कौन करेगा कटाई?
बता दें कि पूरा मामला चकनवाला गांव का है. जहां 2-3 साल पहले ही सवा 6 करोड़ की लागत से नहर पर पुल बनाया गया था. पुल से एक-ट्रॉली गुजर रही थी. उस वक्त पुल धंस गया. पुल की धंसने की वजह से दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने पुल की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन और निर्माण एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों ने जांच की मांग करते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’में मौत बंट रही! टूटी पुलिया और लापरवाह सिस्टम बना युवक का काल, नाले में बहा युवक, राजधानी ही बदहाल तो प्रदेश का कैसा हाल?
मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुल धंसने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. किसी ने पुल के धंसने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हादसे ने शासन-प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक