अमरोहा. जिले में एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी है. छात्रा ने अपने मौत की वजह एक सख्स को बताया है. जिससे तंग आकर उसने जिंदगी को अलविदा कह दिया. छात्रा ने मौत को गले लगाने से पहले हाथ में सुसाइड करने की वजह लिखी, जिसमें उसने शारीरिक संबंध, वीडियो और ब्लैकमेलिंग जैसी चीजों का जिक्र किया है, जो काफी हैरान कर देने वाली है.

इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी, कलह और कांडः पत्नी की डिमांड पूरी करना भूला पति, दोनों के बीच हुई कहासुनी, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

बता दें कि पूरा मामला सैदनगली थाना क्षेत्र के देहरा मिलक गांव. जहां एक छात्रा ने शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड और ब्लैमेलिंग से तंग आकर फांसी लगा ली है. छात्रा ने हाथ में अपनी मौत की वजह लिखी है. जिसमें उसने लिखा- “सब अरुण की गलती है और किसी की नहीं. मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ अरुण है. मैंने सुसाइड नोट नहीं लिखा है. लोग ये फाड़ देते हैं.”

इसे भी पढ़ें- मैं बेकसूर हूं… छांगुर की कोर्ट में हुई पेशी, खुद को फिर बताया निर्दोष, कहा- मैनें किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया

दरअसल, 1 साल पहले अरुण ने छात्रा का वीडियो बना लिया था, जब वह किसी सहपाठी लड़के के साथ बाइक पर कॉलेज जा रही थी.इस दौरान अरुण ने उसका वीडियो बना लिया था. इसके बाद वह वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने और पैसे मांगने का दबाव डालता रहा. जब छात्रा ने विरोध किया तो वीडियो गांव के वॉट्सएप ग्रुपों में वायरल कर दिया, जिससे आहत होकर छात्रा ने सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.