अमरोहा. लोग राह न भटक जाएं, इसके लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस मामले में उल्टा है. गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखाया, जिसकी वजह से एक युवक की जान चली गई. युवक को एक ट्रक ने कुचल दिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- हो गया दूध का दूध, पानी का पानीः सांसद इकरा हसन अभद्रता मामले में जांच रिपोर्ट आई सामने, एडीएम को मिली क्लीनचिट
बता दें कि पूरा मामला जेएस हिंदू इंटर कॉलेज के सामने का है. जहां जीशान अंसारी बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने जीशान को ठोकर मार दी. घटना में जीशान गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होता देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई. लोगों को आता देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘सो’ रही सरकार, रो रहे किसान! खाद की किल्लत से जूझ रहे अन्नदाता, ब्लैक में दोगुने दामों में बिक्री, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप जी ये अन्याय नहीं तो और क्या?
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जीशान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जीशान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है. शुरुआती जांच में बात सामने आई है कि गूगल मैप में गलत लोकेशन दिखाने की वजह से ट्रक चालक वाहन लेकर शहर के अंदर आ गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक