अमरोहा. एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक युवती ब्रजघाट गंगा पुल के रेलिंग में काफी देर बैठी रही और उसके बाद गंगा नदी में छलांग लगा दी. गनमीत रही कि समय रहते गोताखोरों ने युवती को बचा लिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अपने साथ ले गई. परिजनों को बुलाकर पुलिस ने युवती को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें- UP के ‘सिस्टम’ ने मार डाला! पहले अधिवक्ता को दबंगों ने पीटा, फिर जहर पिलाकर हो गए फरार, मौत से पहले VIDEO बनाकर जो बात बताई…

बता दें कि 16 जनवरी 2025 को युवती की शादी है. पारिवारिक कलह होने के बाद वह गुस्से में घर से निकलकर ब्रजघाट गंगा पुल पर पहुंची. इस दौरान वह आत्महत्या करने के इरादे से पुल की रेलिंग पर काफी देर बैठी रही. जिसे लोग समझाते रहे, लेकिन वह नहीं मानी. कुछ देर बाद 70 फीट ऊंचे पुल से युवती ने नदी में छलांग लगा दी.

इसे भी पढ़ें- ‘@#*&% को जूता-जूता मारूंगा…,’मंत्री OP राजभर ने खोया आपा, कमीशन की बात पर आखिर क्यों भड़क उठे नेता जी?

वहीं युवती के छलांग लगाते ही गोताखोर नांव से नदी में बिना देरी किए पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को डूबने से बचा लिया और फिर नांव में बैठाकर किनारे तक ले आए. इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नदी में कूदने वाली युवती हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है.