अमरोहा. बीते दिनों टिंकू नामक एक युवक की रेलवे ट्रैक पर लाश मिली थी, जिसे पहले तो पुलिस ने आत्महत्या समझा था, लेकिन जांच में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने टिंकू की बीवी और उसके आशिक को गिरफ्तार किया है. दोनों ने बड़ी सफाई से कत्ल को हादसे का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने दोनों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- चिप्स दिला देंगे क्या..! जब मासूम ने मुख्यमंत्री योगी के कान बताई अपनी डिमांड, फिर बच्चे की बात सुनकर CM ने दिया मजेदार रिएक्शन
बता दें कि पूरा मामला मंडी धनौरा के मोहल्ला अट्टा का है. जहां रहने वाले टिंकू की लाश बीते दिनों रेलवे ट्रैक पर मिली थी. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और आत्महत्या समझकर उसकी लाश को पीएम के लिए भेज दिया था. वहीं जब टिंकू की पीएम रिपोर्ट आई तो उसमें उसकी मौत की वजह दम घुटना पाया गया. हालांकि, मौत के बाद परिजनों ने टिंकू की बीवी पर हत्या करने के आरोप लगाए थे, लेकिन परिजनों के दावे पर पुलिस को यकीन नहीं हुआ था.
इसे भी पढ़ें- भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है…अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, 2027 में सपा सरकार बनने पर कर दिया बड़ा वादा
पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने टिंकू की पत्नी संगीता को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि प्रेमी नर सिंह उर्फ देव ने कपड़े से गला घोंटकर टिंकू की हत्या की थी. जिसके बाद दोनों ने उसकी लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था, ताकि लोगों को लगे कि उसने आत्महत्या की है. पुलिस ने संगीता के साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


