अमेठी। योगी सरकार की एंटी भू माफिया सेल अमेठी में धड़ाम हो गई है। भू माफियाओं के सिंडिकेट में फंसी एक वृद्ध विधवा महिला छ माह से न्याय के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रही है। न्याय ना मिलने से आहत महिला समाधान दिवस पर दस्तक देकर न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना होगा कि महिला को न्याय कब मिलेगा।

न्याय के लिए भटक रही महिला

जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के मुराई का पुरवा जंगल रामनगर की रहने वाली पीड़िता कमला देवी ने जिलाधिकारी संजय चौहान को लिखे शिकायत पत्र में कहा है कि वह अत्यंत गरीब, असहाय ,निर्बल विधवा है। उसके एक मात्र पुत्र जंग जीत जो मानसिक रूप से काफी समय से बीमार चल रहा है। जिसका इलाज काफी समय से जिला चिकित्सालय सहित तमाम अस्पतालों में चलता आ रहा है।पीड़िता ने बताया कि उनके मानसिक रूप से बीमार बेटे से 16 नवंबर 2024 को श्याम रती पत्नी राकेश कुमार पासी निवासी जंगल रामनगर निकट देवी पाटन मंदिर गलत तरीके से भ्रमित करके बेईमानी से प्रालोभन देकर उसकी वेश कीमती जमीन नंबर 3432 / 0. 3650 हेक्टेयर में से 0. 0250 हेक्टेयर अपने पक्ष में विक्रय निष्पादित कर लिया।

READ MORE : खाकी की दंबगई! PAC जवानों ने बाइक सवार युवकों को बेरहमी से पीटा, VIDEO देख भड़ गए लोग

शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

कहीं किसी से इस संबंध में पर चर्चा करने पर जान से मार डालने की धमकी दिया। कुछ दिनों बाद ही इस गंभीर फर्जी कृत के अनुक्रम में श्याम रती पत्नी राकेश कुमार पासी ने खड्यंत्र पूर्वक उक्त क्रय जमीन में से 18 नवंबर 2024 को कंचन पुत्री मोतीलाल पत्नी चंद्रशेखर निवासी ग्राम कडेर गांव परगना व तहसील अमेठी जनपद अमेठी के पक्ष में 0. 0125 हेक्टेयर निष्पादित कर दिया।

READ MORE : इंसान नहीं हैवान है ये ! मासूस बच्चियों का रेप करने वाला ‘साइको रेपिस्ट’ गिरफ्तार

बीजेपी नेता महेश सोनी ने बताया साजिश

कमला देवी ने आरोप लगाया कि इस पूरे साजिश में में एक नामी प्रॉपर्टी डीलर का हाथ है। प्रापर्टी डीलर स्थानीय बीजेपी नेता भी है।फिलहाल लिखा पढ़ी में बीजेपी नेता की संलिप्ता नजर आई।फिर भी बीजेपी नेता महेश सोनी ने मामले में सफाई पेश की है।बीजेपी नेता महेश सोनी ने वीडीओ जारी कर अपने को इस मामले से अलग बताया है। उन्होंने ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया है।उन्होंने कहा कि इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है।

READ MORE : कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार सख्त : खाने पर रहेगी पैनी नजर, 24 घंटे निरीक्षण करेंगे खाद्य सुरक्षा अधिकारी

एक ही जमीन की कई बार हुई रजिस्ट्री

इस मामले की तह में जाने में पता चला है कि एक ही जमीन की कई बार रजिस्ट्री हुई है।इससे मामला और भी गंभीर हो जाता है।इस जालसाजी विक्रय विलेख की समुचित जांच विवेचना कराने पर इस प्रकरण में संलिप्त अपराधी एवं आपराधिक भूमाफियाओं की धोखाधड़ी जालसाजी गतिविधियों का पर्दाफाश हो जाएगा।