रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में स्कूली वैन में सवार तीन मासूम छात्र घायल हो गए। खून से लथपथ छात्रों को आनन फानन में सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
वैन में सवार तीन मासूम छात्र हुए घायल
यह पूरा मामला जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां आरडीआरके स्कूल वैन छात्रों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रि हो गई और ड्राइवर को कुछ करने से पहले ही पलट गई। जिससे वैन में सवार तीन मासूम छात्र जख्मी हो गए। घायल छात्रों का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
READ MORE: 20 हजार के लिए बेच दिया ईमान… घूस लेते दारोगा रंगे हाथ गिरफ्तार, लगातार मिल रही थी शिकायतें
घटना के बाद से गुस्साए अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। बताया जा रहा है कि हादसा होने के बाद भी विद्यालय प्रशासन के लोग मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद अभिभावकों का पारा चढ़ गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

