रायबरेली। जिले के डलमऊ क्षेत्र में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को चौदहमील गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने दो बाइकों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में सराय दिलावर गांव निवासी आशिक अली (35) और उनके चार वर्षीय पुत्र अशरफ अली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आशिक अली और उनके बेटे को मृत
हादसे में आशिक अली की पत्नी और पुत्री समेत दूसरी बाइक पर सवार नीरज कुमार और राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आशिक अली और उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत देखते हुए चारों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
READ MORE: प्रेमी के साथ महिला कर रही थी अय्याशी, तभी पहुंच गया पति, फिर जो हुआ…
छानबीन में जुटी पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर तेज गति में था और नियंत्रण खोने के बाद सीधे बाइकों से भिड़ गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कोतवली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसे लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

