रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के छेदी का पुरवा गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक गड्ढे में पलट गया। हादसे में ट्रॉली-ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मिट्टी की ढुलाई कर रहा था चालक
बताया जा रहा है कि चालक मिट्टी की ढुलाई कर रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर एक गहरे गड्ढे में जा गिरा। हादसे में ट्रॉली-ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हेमराज, निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: मौत की ठोकरः तेज रफ्तार ट्रक ने दंपत्ति को मारी ठोकर, पत्नी की उखड़ी सांसें, पति लड़ रहा जिंदगी की जंग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर और ट्रॉली को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए हाइड्रा मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। मृत शख्स के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


