लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को टक्कर मार (Accident Of Kanwadis) दी। इस हादसे में एक दर्जन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें शाहजहांपुर रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

27 से 28 कांवड़िए घायल

यह पूरा मामला जिले के पसगवां के नेशनल हाईवे जलालपुर के पास का है। जहां, अज्ञात वाहन ने एनएच 30 पर कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और 27 से 28 कांवड़िए घायल हो गए। आस पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: सुशासन’ सरकार में कोई सेफ नहीं! बीच सड़क में कार रुकवाकर चांदी व्यापारियों से लूट, 90 लाख का माल ले उड़े शातिर, खाक छानने के लिए है कानून?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को सीएचसी पसगवां में एडमिट किया गया है। वहीं हालत गंभीर होने पर 11 कांवड़ियों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।