मुजफ्फरनगर. देशभर के किसान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले के जीआईसी मैदान में किसान महापंचायत कर रहे हैं. महिलाएं भी बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है. इस बीच किसान महापंचायत को कवर करने पहुंची ‘आज तक’ चैनल की एंकर चित्रा त्रिपाठी को किसानों ने घेर लिया. चित्रा को देखकर किसानों ने गोदी मीडिया मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए. बताया जा रहा है कि, किसी तरह भीड़ के बीच से चित्रा को निकालकर एक स्थानीय पत्रकार के ऑफिस में बिठाया गया है.
बता दें कि मुजफ्फनगर में किसानों की महापंचायत जारी है. करीब दस लाख किसानों की महापंचायत में शामिल होने का दावा किया जा रहा है. देश भर के विभिन्न राज्यों से किसान मुजफ्फरनगर पहुंच कर केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. यहां किसानों का सैलाब उमड़ पड़ा है. मुजफ्फरनगर में किसान नेताओं की महापंचायत के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं.
मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत में ‘आज तक’ चैनल की एंकर चित्रा त्रिपाठी को किसानों ने घेरा, लगाए ‘गोदी मीडिया’ मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे pic.twitter.com/fRy9akBg7X
— Ganpat Sahu (@GanapatGautam) September 5, 2021
इसे भी पढ़ें – BJP सांसद ने किया किसान महापंचायत का समर्थन, कहा- अपने ही हैं प्रदर्शनकारी किसान
माना जा रहा है कि महापंचायत में अगले साल यूपी और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए भी रणनीति बन सकती है. कई बड़े किसान नेताओं का इस महापंचायत में शामिल होने के इनपुट मिल रहे हैं. इस महापंचायत में देशभर के 300 से ज्यादा सक्रिय संगठन शामिल हुए हैं. बीकेयू नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव जैसे बड़े किसान नेता महापंचायत के मंच पर मौजूद हैं.
Read more – Protesting Farmers Hold ‘Kisan Mahapanchayat’ in Muzaffarnagar Today
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक