मथुरा. कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. उन्होंने हाल ही में भगवान शिव को लेकर एक ऐसी टिप्पणी की है, जिससे संत समाज में भारी आक्रोश है. अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने व्यास पीठ से भगवान शिव को श्री कृष्ण का “साला” बताकर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि भगवान शिव असल में श्री कृष्ण के साले हैं, क्योंकि कृष्ण की शादी उज्जैन में हुई थी.
वृंदावन में मथुरा स्थित श्री कृष्ण की नगरी में भगवान शिव को लेकर की गई इस टिप्पणी से संत समाज में भारी नाराजगी है. अनिरुद्धाचार्य महाराज के बयान के बाद संत समाज ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दे दिया है और उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संत समाज के विरोध को देखते हुए अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने इस वीडियो में कहा कि उन्हें इस बात का पता चला है कि उन्होंने भगवान शिव को श्री कृष्ण का साला बताया है. हालांकि, उन्होंने इस प्रकार की कोई टिप्पणी करने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी बातों से किसी भी व्यक्ति विशेष या भक्त का दिल दुखा हो, तो वे उनसे माफी मांगते हैं. आचार्य महाराज ने कहा कि संत समाज के लोग बहुत बड़े हैं और उन्होंने उन्हें बालक समझकर माफ कर देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – ‘दूध तो तुम्हारी बहन भी देती है…’, महिलाओं को लेकर अनिरुद्धाचार्य का शर्मनाक बयान, Video वायरल
अनिरुद्धाचार्य का विवादों से नाता
बता दें कि इससे पहले भी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं को लेकर शर्मनाक बयान दिया था. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य ने कहा था कि ‘आप लोग गाय को माता तो भैंस को बुआ कह सकते हो आप. उसने कहा कि गाय दूध भी देती है, दूध भैंस भी देती है. हमने उससे कह – ‘बेटा! ये बताओ, दूध तो तुम्हारी बहन भी देती है फिर मां का क्यों पिया.‘ इस मामले में भी लोगों का आक्रोश को देखते हुए उन्होंने माफी मांगी थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक