लखनऊ। सपा मुखिया अखिलेश यादव पर स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि एक नेता जी हमे रास्ते में मिले और कहा कि भगवान का नाम क्या है ? हमने कहा कि भगवान के नाम अनंत है, आपको कौन सा सुनना है। क्यों कि जो व्यक्ति सवाल करता है वो पहले एक चीज याद कर लेता है और आपने वही बताया तो उनको लगता है कि आपने ठीक बताया है।
वह नेता यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं
स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा कि यदि आपने वो नहीं बताया तो वो समझते है कि आपने गलत बताया। कोई मां अपने बेटे से सवाल करे कि बेटा ये बताओ और बेटा न बता पाए तो क्या मां कह देगी कि आपका रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग… सोचिए वह नेता जो यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके है। वो मेरे से कहता है कि आपका रास्ता और मेरा रास्ता अलग क्योंकि मैंने उनेक प्रश्न का उत्तर उनके मन के मुताबिक नहीं बताया।
READ MORE : भाजपा’राज’ में खाद मांगोगे तो लाठी खाओगे! UP पुलिस ने अन्नदाताओं पर बरसाई लाठी, इस ‘लठैत’ सिस्टम का कब होगा इलाज?
अखिलेश मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे
उन्होंने आगे कहा कि मैंने वह उत्तर बताया जो सच है। अगर आप लिखी बात नहीं मानते तो आपसे कोई जीत नहीं सकता है। मेरा रास्ता अलग लेकिन, अखिलेश मुसलमानों से नहीं कहेंगे कि तुम्हारा रास्ता अलग। वो मुसलमानों से कहते हैं कि जो तुम्हारा रास्ता है वही हमारा है। जब राजाओं के अंदर ऐसा द्वेष है तो इन राजाओं से इस देश का कैसे कल्याण होगा?
READ MORE : ‘जो सांसद का…’, इकरा हसन मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिए सपा सुप्रीमो ने ऐसा क्या कहा?
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला साल 2023 का है, जब आगरा से लौटते समय एक्सप्रेस वे अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य की हुई थी। जहां अखिलेश ने उनसे दो मुद्दों पर चर्चा की थी। जिसमें से पहला श्रीकृष्ण के नाम को लेकर था और दूसरा मुद्दा वर्ण व्यवस्था को लेकर था। इसी घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसका जवाब स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने दिया है।
देखें वीडियो:-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक