बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के नरसेना क्षेत्र के नित्यानंदपुर नंगली गांव से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 12वीं के छात्र अंकुश ने महज़ 18 महीने के मासूम बच्चे माधव की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
पुरानी रंजिश के चलते हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र को मृतक बच्चे के माता-पिता से पुरानी रंजिश थी। उसी खुन्नस में उसने मासूम को अपना निशाना बना डाला। बच्चे को मारकर उसका शव संदूक में छिपा दिया गया।जब शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा तो पूरा परिवार परेशान होकर उसकी तलाश में जुट गया। जिस खोज में परिवार का दुश्मन भी शामिल था।
READ MORE: ‘स्पष्ट फैसलों के बाद भी ये क्यों जारी…’, हाईकोर्ट ने गोहत्या कानून के दुरुपयोग पर यूपी पुलिस को लगाई फटकार, कह दी बड़ी बात
आरोपी छात्र पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस ने जब आरोपी छात्र के घर की तलाशी ली, तो संदूक से मासूम का शव बरामद हुआ। इस भयावह सच के सामने आते ही गांव में मातम छा गया।अब आरोपी छात्र पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन जिस घर में बच्चे की किलकारियां गूंजती थीं, वहाँ अब सन्नाटा पसरा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें