पीलीभीत. यूपी के जनपद पीलीभीत में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर सपा ने थू-थू दिवस मनाने का ऐलान किया था. सदर कोतवाली पुलिस ने सुबह समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर छापा मारा. वहां से पार्टी जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को हुई थी. इस बैठक में आरोप लगाया गया था कि भाजपा सरकार सपा के शासनकाल में हुए कार्यों को अपना बताकर झूठा प्रचार कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपराहन 2:55 बजे पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय जनता पार्टी जन विश्वास यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उनके आगमन के मद्देनजर जनपद में पुलिस प्रशासन अलर्ट है.
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सुबह 9:00 बजे पार्टी की जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा आ गए और सोशल मीडिया पर अपनी कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं का इंतजार करने की फोटो वायरल की. साथ ही कार्यकर्ताओं से कार्यालय पर पहुंचने का आह्वान किया. सपाइयों की मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध प्रदर्शन की तैयारियों की भनक लगते ही शहर कोतवाली हरीश वर्धन सिंह दल बल के साथ समाजवादी पार्टी के नकटादाना चौराहा स्थित जिला कार्यालय पर पहुंच गए और सपा के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा व जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्र कट्टर, बालक राम सागर, प्रांतीय नेता रिंकू पांडे, छात्र सभा जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष संजय खान, इमदाद हुसैन खान व लियाकत भाई सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
इन गिरफ्तार सपाइयों को पुलिस लाइन ले जाया गया है. इसके बाद पुनः पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर छापा मारा. मौके पर कार्यालय में मौजूद मिले सपा जिला महासचिव यूसुफ कादरी को उनकी टीम के साथ हिरासत में लेकर सुनगढ़ी थाना ले जाया गया. उनके साथ में सपा जिला सचिव धर्मेंद्र गौतम, सुरेश वर्मा, अनिकेत यादव, आरिफ मंसूरी, बृज किशोर भारती, सैय्यद असद अली, रितेश वर्मा, कमर अंसारी, रईस अहमद आदि भी पकड़े गए. पुलिस की धरपकड़ जारी है.