
Ansal Group bank accounts freezed, लखनऊ. अंसल (Ansal Group) के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. कंपनी के सभी खातों पर रोक लगाई गई है. अंसल के ऑफिस को NCTL ने अपने कब्जे में ले लिया है. ऑफिस के गेट पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है. इसके अलावा NCTL ने कंपनी की वेबसाइट को भी बंद कर दिया है. हालांकि निवेशकों को क्लेम के लिए अप्लाई करने के लिए वेबसाइट भी जारी की गई है. LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के बाद रेरा (रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण) भी अंसल पर FIR करने की तैयारी में है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिसीवर की टीम मकान-प्लॉट बुक कराने वालों का रिकॉर्ड इकट्ठा कर रही है. आवंटियों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. अंसल मामले की जैसे-जैसे लोगों को जानकारी मिल रही है. निवेशक अपने प्लॉट की चिंता में कंपनी के ऑफिस में इकट्ठा हो रहे हैं. लखनऊ सहित अन्य जिलों से भी लोग जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : हमें तो अपनों ने लूटा : 500-500 की गड्डी से भरे डब्बे, दोस्तों के साथ मिलकर लाखों रुपये उड़ा ले गया कलेक्शन एजेंट, अब खा रहे जेल की हवा
सीएम ने दिया था एफआईआर करने का निर्देश
अंसल (Ansal Group) मामले को लेकर सीएम योगी ने बीते सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण और रेरा (RERA) के अफसरों की बैठक में उन्होंने अंसल प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज करवाने को कहा था. जिसके बाद LDA ने भी गोमतीनगर थाने में अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के मालिक समेत 5 लोगों पर केस दर्ज करवाया है.
ये है पूरा मामला
- दरअसल अंसल एपीआई कंपनी का एक टाउनशिप प्रोजेक्ट है. इसके लिए अंसल एपीआई (Ansal API) को 2005 में हाईटेक टाउनशिप विकसित करने का लाइसेंस मिला था. उस समय 6465 एकड़ में योजना विकसित करने का डीपीआर पास हुआ था.
- ये पूरी योजना तीन फेज की थी. जिसे 2017 तक पूरा करना था. योजना पूरी नहीं हुई तो अंसल की ओर से समय बढ़ाने के लिए आवेदन किया गया.
- 4 साल बाद शासन ने अनुमति दे दी. 2021 के नवंबर में अंसल की ओर से संशोधित डीपीआर जमा किया गया. जिसमें जमीन को कम किया गया. टाउनशिप का क्षेत्रफल 6465 से घटाकर 4690 किया गया.
- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 6 अप्रैल 2023 को संशोधित डीपीआर मंजूर करते हुए योजना के विकास के लिए 5 अप्रैल 2028 तक का समय दिया. प्रोजेक्ट में तीन की बजाय पांच फेज में मंजूरी मिली.
- आवंटियों को समय से मकान, प्लॉट न देने और रजिस्ट्री ना करने को लेकर रेरा में अंसल के खिलाफ 2268 शिकायतें दर्ज हुईं. टाउनशिप में 18 से ज्यादा मकान-प्लॉट बनाए जाने हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें